बरेली। सोशल मीडिया पर युवाओं का टशन देखने को अक्सर मिल जाता है।लेकिन इस टशन में युवा कभी कभी भूल जाते है कि वह अनजाने में अपराध के भागीदार बन रहे है। दरअसल एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहॉ एक सोशल मीडिया यूजर ने एक मॉडल और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली युवती के लाइव के दौरान हथियार के प्रदर्शन की शिकायत की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल भी वायरल है, जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यूजर पवन कश्यप ने एक वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा था कि यह बरेली की बेटी सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रही है। हालांकि पवन ने यह वीडियो जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो को टैग करते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । वीडियो में देखकर यह कहना मुश्किल है कि हथियार असली या नकली , पर वायरल वीडियो ने यह मामला चर्चा में ला दिया है।वायरल वीडियो में युवती तमंचे को एक हाथ में घुमाते हुए नजर आ रही है और सोशल मीडिया यूजर के कमेंट्स का जवाब दे रही है। इसे सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स पर यूएसपी का खेल माना जा रहा है।फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही यह तय हो पायेगा की शिकायत में कितना दम था