आंवला। आंवला के डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत योग शपथ का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने छात्रों छात्राओं को योग के महत्व के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडेय ने विभिन्न योगासनों के बारे में जानकारी दी तथा अपने आसपास जागरूकता हेतु स्वयंसेवियों को प्रेरित किया।
सचिन अग्रवाल ने समस्त स्टाफ को योग शपथ दिलाई। इस दौरान देवीशरण, सौरभ कुमार, विश्राम सिंह, विपिन, विनोद, विशाल बेसन, कमल आदि रहे।