महिला उत्पीड़न के मामले में ढिलाई बरतने वाले दरोगा हुए सस्पेंड

SHARE:

बहेड़ी। महिला उत्पीड़न के मामले में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा व चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किये गए दरोगा पर एक पीड़ित महिला की शिकायत पर कोई संज्ञान न लेने का आरोप है जिसके बाद उनके निलंबन की कार्यवाही की गई है।

 

 

एसएसपी अनुराग आर्य के जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को दरोगा वेद सिंह बहेड़ी थाने में जनसुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। बताया जाता है कि जब एक महिला उनके पास अपने उत्पीड़न की शिकायत लेकर पहुंची तो दरोगा उस महिला की शिकायत पर कोई गौर नही दिया। बात ज़िलें के अफसरों तक पहुंची तो इसकी जाँच कराई है जिसमे प्राथमिक जांच में दरोगा दोषी पाये गए। दरोगा के दोषी पाये जाने पर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने, दायित्वों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता में दरोगा को निलंबित कर दिया गया।

 

और महिला की ओर से वीरेंद्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम खतौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!