शीशगढ़ । थाना क्षेत्र के डोरी लाल मेमोरियल सरस्वती इंटर कॉलेज मे वुधवार को थाना अध्यक्ष राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालि काओं को महिला अपराध की रोकथाम के प्रति शिविर लगाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090,आपातकालीन नंबर 112,स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एम्बुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, विधवा पेंशन योजना,वृद्धा पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, नशा मुक्ति अभियान आदि के संबंध में अवगत कराया तथा महिलाओं को उनकी सुरक्षा सम्मान एवं उनके साथ छेड़छाड़ से बचाव एवं गुड टच बेड टच के संबंध में भी जागरूक किया।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया तीन माह तक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में प्रत्येक दिन शिविर लगाकर महिलाओं को महिला अपराध रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम,उप निरीक्षक भूरेलाल,महिला सिपाही शबनम,पूजा पायल,आदि उपस्थित रहे।