News Vox India
शहर

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा सवार महिला व बच्चे घायल

 

शीशगढ़। ई रिक्शा से छोटे बच्चों को लेकर मायके भाई दूज करने जा रही महिला के रिक्शे को पीछे से आए ट्रक ने जोरदार टक्करन मार दी।दुर्घटना में महिला व उसके तीन बच्चे घायल हो गए।घायल महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की ट्रक के नम्वर के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

 

 

ग्राम मोहम्मद पुर निवासी धर्मपाल पुत्र पूरन लाल ने पुलिस को वताया कि रविवार शाम को उनकी वहननन्ही देवी पत्नी प्रेमपाल निवासी ग्राम जुआ मोहम्मद पुर थाना शेरगढ़ से अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ईरिक्शा से भाई दूज करने हमारे गाँव आ रही थी कि बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर मानपुर में चौधरी रंजीत सिंह इंटर कालेज के सामने पीछे से ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर  मार दी।दुर्घटना में वहन बच्चों सहित घायल हो गईं।

 

 

 

राहगीरों ने दुर्घटना बाले ट्रक का नम्वर नोट कर परिजनों को फोन पर सूचना दी।दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।घायलों का किच्छा (उत्तराखण्ड ) में इलाज चल रहा है।पुलिस ने ट्रक के नम्वर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

गोवंश क्रूरता के मामले में भाजपा चेयरमैन पति सहित सात गिरफ्तार,वीडियो भी वायरल,

newsvoxindia

कस्वा एवं गांवों में पुलिस ने किया पैदल मार्च।

newsvoxindia

राहुल गांधी बन सकते है कांग्रेस अध्यक्ष , 7 राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव,

newsvoxindia

Leave a Comment