- कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गैराज से महिला का पर्स हुआ गायब
पर्स में महिला के रखे थे साढ़े तीन लाख के जेवरात
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की शुरू
बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज में धुलाई के लिए आई कार से महिला का पर्स गायब हो गया। कोतवाली पुलिस ने वादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वादी राहुल ने 28 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने मिशन रोड़ स्थित एक गैराज पर कार को धुलने दिया था , वही कार में रखे एक पर्स में उसकी पत्नी के साढ़े 3 लाख की ज्वेलरी गैराज के एक नौकर ने निकाल ली। वादी की तहरीर पर पुलिस ने 20 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया।वही पुलिस ने रविवार सुबह बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।