शीशगढ़।परिजनों को बताकर चार दिन पूर्व घर से दवा लेने को निकली महिला वापस नहीं लौटी।महिला के पति ने गुमशुदगी दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है।वहीं पुलिस ने महिला को बहेड़ी में अपने मायके से लापता होने की बात बताई है।चौकी क्षेत्र मानपुर के गाँव कैमरिया निवासी मोहन लाल पुत्र गंगाराम ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी नीरज देवी 22अगस्त की शाम 5बजे घर से परिजनों को बताकर मानपुर से दवा लेने को गईं थी।
Advertisement
रात तक घर नहीं पहुंचने पर आस पास परिचितों व रिस्तेदारी में महिला को तलाश किया गया।मगर उसका कहीं पता नहीं लगा।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला अपने मायके बहेड़ी से लापता हुई है।इसलिए गुमशुदगी बहेड़ी थाने में दर्ज होगी।बाकी जाँच की जा रही है।जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।