News Vox India
शहर

बेसुध अवस्था में मिले दंपति , घटना में महिला की मौत 

बरेली :  बारादरी थाना पुलिस से सहायता लेने के लिए  बीती रात अचानक एक कॉल आई , जिसमें   एक बुजुर्ग दंपति के साथ  किसी अनहोनी की आशंका जताई गई , सूचना पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़कर दम्पति को बाहर निकाला गया।  आजपास का नजारा यह था कमरेमें दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती किया। जहां पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्र के फाइव एनक्लेव निवासी जमील अहमद (70) पत्नी रेहान बी अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे। जमील अहमद की 15 साल पहले पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने रेहाना से दूसरी शादी की थी। रेहाना की बहन शबाना के मुताबिक दंपति को जब फोन किया गया तो फ़ोन नहीं उठा।
इसके बाद शबाना को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया तो  बुजुर्ग दंपत्ति जमीन पर पड़े थे। गैस सिलेंडर जल रहा था। वही दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। जबकि रेहाना की मौत हो गई थी वहीं जमील का अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति घर पर बेसुध अवस्था में पड़े मिले जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया,  पत्नी की मौत हो चुकी थी जबकि पति का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टाता में दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

प्रवीण सिंह ऐरन , नीरज मौर्य ने नामांकन करके सीटों पर पेश किया अपना दावा

newsvoxindia

ब्रह्म योग में भगवान गणेश को चढ़ाएं दुर्वांकुर और लगाए आंवले का भोग ,मिलेगी भरपूर ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

नवाबगंज में आवारा सांड के हमले में किसान की मौत , मौके पर पहुंची आप नेता सुनीता गंगवार

newsvoxindia

Leave a Comment