News Vox India
शहर

महिला ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व बलात्कार करने का लगाया आरोप – पुलिस ने युवक सहित चार लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

 

बहेड़ी। एक विवाहिता ने एक युवक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और जबरन उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक के घर वालों ने भी उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट की। इस मामले मे पुलिस ने युवक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

थाना बहेड़ी के  एक ग्राम  निवासी एक विवाहिता का कहना है कि दिनांक 18.7.2024 को दानिश उसे अपने परिचित गुड्डु के मकान स्थित ग्राम बिधौलिया थाना सीबीगंज ले गया और वहां ले जाने के बाद उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि युवक के के पिता बाबू, चाचा नन्हे, इमरान ने उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया  और उसे जबरन मांस खिलाया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दानिश ने जबरन उसके साथ कई बार बलात्कार भी किया। शिकायत के बाद पुलिस ने दानि पुत्र बाबू, बाबू पुत्र कल्लू, नन्हे पुत्र कल्लू, इमरान पुत्र छोटे निवासीगण ग थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

बताया जाता है कि महिला के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़े बच्चे की उम्र 10 साल है। महिला और आरोपी युवक पिछले दो साल से एक दूसरे के सम्पर्क मे हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होना प्रकाश में आया है। दोनों के घर आसपास में है और दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था। महिला का पति शराब पीने का आदी है। यह भी बताया जाता है कि महिला के पति को उसकी और युवक के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात पता चल गई थी जिसपर महिला ने युवक व अन्य लोगों पर उक्त आरोप लगाए हैं।

Related posts

अफगानिस्तान को भारत ने 8 विकेट से हराया , विराट-रोहित घरेलू ग्राउंड पर जमकर चले।

newsvoxindia

24 जुलाई को राजश्री में रोजगार मेले का आयोजन

newsvoxindia

सत्य साई बिल्डर्स के घर -दफ्तर  पर आईटी का छापा 

newsvoxindia

Leave a Comment