शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी जितेंद्री देवी ने चार लोगों पर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।दर्ज की गईं रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर के सामने लगी सब्जी में पानी लगा रही थी।तभी पड़ोसी उसके साथ गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारपीट की।मारपीट में उसके कुंडल कहीं गुम हो गए और सीधे कान से कम सुनाई दे रहा है।पुलिस ने जितेंद्री की शिकायत पर गांव बल्ली निवासी ललिता, सुमन, राजकुमारी, सेवाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
previous post