बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर जातिसूचक शब्द बोलने , रेप के प्रयास के आरोप के साथ उधार के रुपये नहीं देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसके पड़ोस में रहने वाले सुनीता यादव को दीपावली से पहले उससे 55 हजार रुपये उधार लिए थे , जब वह 10 जनवरी को अपने उधार के रुपये मांगने गई तो सुनीता के पति ने उसे जातिसूचक शब्दों के साथ रेप की कोशिश की।
इस घटना में बीच बचाव के दौरान सुनीता के सिर में चाबी भी लग गई। वही सुनीता ने उसका सूट भी फाड़ डाला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 14 जनवरी को कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12