शीशगढ़।थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर गाली गलौज व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने घर में थी।तभी पड़ोसी मुकेश पुत्र रामस्वरूप घर में घुस आया और गाली गलौच कर मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी।विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी होने पर पति आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी झगड़ा करने को तैयार हो गया।