बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका की मां ने अपनी बेटी को देवरों पर प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है। मृतिका डोली की मां का कहना था कि उसके देवर उसका घर हड़पना चाहते थे जिसके चलते उसे टॉर्चर किया जाता था । जब खाना बनाते समय कुकर की सीटी बजती थी तब तक क्लेश करने के साथ मारपीट कर डालते थे। आज से करीब 6 दिन पहले भी डॉली के देवरों ने उसके साथ मार पिटाई कर दी जिसमें उसके लीवर पर चोट आ गई ।
जिसके चलते जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य परिजनों ने बताया कि डॉली का पति चंद्रपाल बहुत सीधा है। इस फायदे का उसके देवर उठाते थे । करीब 22 साल पहले डॉली की शादी नाग पंचमी ग्राउंड में रहने वाले चंद्रपाल से बात हुई थी ।तभी से उसके ससुराली उसे परेशान करते थे । 10 साल तक डॉली उत्तराखंड में रही तब तक सब सही रहा । जब बरेली में पिछले चार सालों से रहने लगी तो उसे ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे ।
6 दिन पहले डॉली के साथ उसके देवरों ने मारपीट कर दी जिसके चलते उसकी मौत जिला अस्पताल में हो गई। दूसरी तरफ देवरों ने खुद को मामले में घिरते ही पुलिस से शव के पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई । इसके बाद पुलिस ने डॉली का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया यह भी जा रहा है कि डॉली के दो बेटे भी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 8