बहेड़ी। एक महिला ने अपने पति पर सोशल मीडिया एप्प व्हाट्स एप्प पर उसका आपत्तिजनक स्टेटस लगाने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम करमपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली की एक महिला का कहना है कि उसकी शादी मोहनलाल पुत्र महावीर निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर के साथ करीब एक साल पूर्व हुई थी। आरोप है कि उसका पति वेवजह उसके साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर वह पिछले 6 माह से अपने पिता के यहाँ रह रही है।
आरोप है कि उसके पति ने उसे बदनाम करने की नियत से बीती 13 तारीख़ को सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्स एप्प पर उसका आपत्तिजनक स्टेटस लगा दिया। महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।