News Vox India
शहरस्पेशल स्टोरी

आखिर इतनी दूर क्यों आई महिला? सवाल का जवाब तलाश रही देवरनिया पुलिस!

हरीश गंगवार

Advertisement

देवरनिया। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र में शुक्रवार को पेड से लटके मिले महिला के शव के मामले की सच्चाई अभी सामने नहीं आ सकी है। हत्या और आत्महत्या में पेंच फंसा हुआ है। अगर आत्महत्या है, तो महिला इतनी दूर क्यों आई? इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है।शुक्रवार को रिछा-जहानाबाद मार्ग किनारे रिछा चौकी से सिर्फ पांच सौ मीटर दूर जामुन के एक पेड‌ पर पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया जे गांव निकटपुरा करगैना निवासी जगदीश की 35 वर्षीय पत्नी ऊषा का शव लटका मिला था।

 

देवरनियां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के फोटो अपलोड किए थे । जिसके बाद पीलीभीत के ही थाना जहानाबाद के गांव किशनपुर निवासी नंदराम ने अपनी बेटी के रुप में पहचान की थी। महिला पति से विवाद के बाद एक दिन पूर्व वृहस्पतिवार 19 दिसम्बर को घर से चली आई थी । उसके पति द्वारा कल ही उसकी गुमशुदगी अमरिया थाने में दर्ज कराई गई है।

 

पुलिस अभी तक इसे आत्महत्या मान रही है ।,जबकि आशंका हत्या की जताई जा रही है। अगर आत्महत्या है, तो पुलिस महिला इतनी दूर क्यों आई? हालांकि पुलिस इस सवाल का जवाब भी तलाश रही है । मगर सवाल उठता है कि क्या पुलिस सच्चाई सामने ला पाएगी? या पूर्व केसों की तरह यह भी ठंडे वस्ते में पड जाएगा?इस संबंध में पुलिस का पक्ष जानने को देवरनियां कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा को फोन‌ किया गया,मगर फोन रिसीव नहीं हुआ। हालांकि रिछा चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, गुमशुदगी अमरिया थाने में दर्ज है,तो आगे की कार्रवाई भी वहीं से होगी।

 

” पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, गुमशुदगी अमरिया थाने में‌ दर्ज है,तो आगे की कार्रवाई भी वहीं से होगी।
— कुशल पाल सिंह, रिछा चौकी इंचार्ज “

Related posts

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर एक दिन पूर्व लीक होने का आरोप ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

युवक की आत्महत्या के मामले में दरोगा दर्ज हुआ मुकदमा

newsvoxindia

मेष राशि के लिए शुक्रवार का दिन है खास ,जाने सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

Leave a Comment