बरेली। बहेड़ी में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल होने के मामले में डीएम बरेली के निर्देश पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। करप्शन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लेखपाल का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बन की कार्यवाही की है।
उपजिलाधिकारी बहेड़ी ने अवगत कराया है कि आज 27 सितम्बर को नन्दपुर क्षेत्र के लेखपाल केसर सक्सेना का पैसे लेने को लेकर वीडियो वायरल हुआ है।इस मामले में सम्बन्धित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।