मेष, आज का दिन मौज मस्ती आनंद भरा रहने वाला है नए रास्ते से अचानक धन लाभ होगा कोई विवाद है अगर तो वकील से सलाह करने के लिए आज का दिन उत्तम है।
वृष, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा अचानक ही पैसे की समस्या कोई आ सकती है जिससे मन बहुत परेशान हो जाएगा धैर्य पूर्वक कार्य को करें।
मिथुन, आज के दिन मन बहुत परेशान रहेगा बच्चे अपने पिताजी का विशेष ध्यान रखेंगे धन को लेकर मानसिक तना बना रहेगा।
कर्क, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की जरूरत है व्यर्थ में पैसा खर्च हो सकता है।
सिंह, आज का दिन आनंदित रहेगा सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा कर्ज मुक्त हो सकते हैं आप धन आने का योग है कुछ रिश्तेदार घर पर आ सकते हैं।
कन्या, आज के दिन नकारात्मक चीजों को सोचने का समय नहीं सकारात्मक विचार मन में रखें किसी से आप आगे बढ़ सकते हैं अचानक कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
तुला, आज के दिन स्वास्थ्य कम अच्छा रहेगा दिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है धन की समस्या कम रहेगी अपने कार्य पर एकाग्रता बना कर रखिए।
वृश्चिक, आज के दिन कार्य क्षेत्र में व्यस्तता अधिक रहेगी नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहेगा।
धनु, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा मूड खराब हो सकता है विवाद बढ़ सकता है नकारात्मक विचारों से दूर रहे।
मकर, आज के दिन जीवनसाथी का सही होकर प्राप्त होगा अगर कहीं पर पैसा निवेश किया है उसमें नुकसान हो सकता है सावधानी रखें अगर घर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो घर वालों की सलाह जरूर करें।
कुंभ, आज के दिन अच्छे कार्यों में आपका मन लगेगा कहीं अगर लंबे समय तक निवेश कर रहे हैं उसमें अच्छा खासा फायदा होगा घर के किसी कारण बस आपका मन उदास रहेगा
मीन , आज के दिन कोई दोस्त आपसे सलाह मशवरा कर सकता है शीघ्र ही आपका समय बहुत अच्छा आने वाला है जिसमें धन लाभ अच्छा होगा
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्विनी मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
7 अक्टूबर 2024
दिन सोमवार
चतुर्थी तिथि प्रातः 6:15 तक आगे पंचमी
राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:30 बजेतक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
माता दुर्गा की पांचवी शक्ति स्कंदमाता जो स्वामी कार्तिकेय की माता कही जाती हैं
इनकी उपासना आज ही करें व्यापारियों को इनकी पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए बहुत लाभ होता है