ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अपनी सेहत का ध्यान रखें व्यापार में अधिक परिश्रम करने पर कुछ लाभ प्राप्त होगा।
वृष, आज के दिन अपने विरोधियों से सावधान रहे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें योजना तहत अपने कार्य को पूर्ण करें।
मिथुन , आज के दिन कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ हो सकता है नौकरी में उन्नति हो सकती है मित्रों का सहयोग मिलेगा।
कर्क, आज के दिन भाग्य प्रबल रहेगा मित्रों जनों का सहयोग मिलेगा आर्थिक लाभ अच्छा होने वाला है।
सिंह, आज के दिन कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी अधिक परिश्रम के बाद ही कुछ धन लाभ हो सकता है।
कन्या, आज के दिन व्यर्थ में पैसा खर्च करने से बचने का प्रयास करें अपने व्यापार को लेकर के अपने पिताजी से सलाह जरूर करें
तुला, आज के दिन आय के नए स्रोत बनेंगे प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे।
वृश्चिक, आज के दिन पारिवारिक जनों का सहयोग मिलेगा व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु, आज के दिन मन में उथल-पुथल मची रहेगी किसी मित्र पर भरोसा करने से ही लाभ आर्थिक हो सकता है
मकर, आज के दिन अधिक परिश्रम करने के बाद कुछ आर्थिक लाभ होगा आत्म बल कमजोर हो सकता है।
कुंभ, आज के दिन मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें व्यापार में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
मीन, आज के दिन माता पक्ष से आर्थिक सहयोग मिल सकता है माता की सेहत का ध्यान रखें बाहर जाने का भी योग है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पौष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
6 जनवरी2025
दिन सोमवार
सप्तमी तिथि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
राहुकाल प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 बजे 4:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 तक सायं