News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

एमएलसी विधान परिषद सदस्य बनाए जाने पर बहोरन लाल मौर्य का हुआ जगह-जगह स्वागत

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

बरेली । भोजीपुरा के  पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य को एमएलसी विधान परिषद सदस्य बनने पर भोजीपुरा टोल प्लाजा पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला मंत्री सोमपाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज राजपूत, मंडल महामंत्री वेदपाल सिंह, भुवनेश गंगवार, महिपाल गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य, पूर्व प्रधान अशोक वाल्मीकि, पंकज शर्मा, शिवम मौर्य, रामकिशन मौर्य, रमेश कश्यप विनीत कुमार और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।

 

 

 

उसके बाद बहोरन लाल मौर्य का बहेड़ी के भाजपा कार्यालय और निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बहेड़ी के कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमाला पहना का जोरदार स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी। उसके बाद तहसील बहेड़ी के भिलैईया अडडा के निकट आनंद मेमोरियल स्कूल के (चेयरमैन) प्रबंधक गंगाराम मौर्य, प्रिंसिपल स्वाती भारद्वाज, मैनेजर सोमेश मौर्य , पूर्व प्रधान भागीरथ वर्मा, एवं स्कूल के शिक्षकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। उसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 

 

जानकारी के अनुसार भाजपा हाई कमान ने बहोरन लाल मौर्य को निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित किया है। आपको बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई विधान परिषद की सीट के उपचुनाव में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। यह सीट विस कोटे की है।

 

 

 

विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से इस सीट पर पर भाजपा की जीत पहले से तय थी, इस कारण मुख्य विपक्षी दल सपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतरा था। शुक्रवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। दो जुलाई को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने बरेली के भोजीपुरा के पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य को पर्चा भरवारा था। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के साथ जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

Related posts

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

बरेली में श्री मद भागवत कथा 14 मई से

newsvoxindia

खेत में मेढ डालने से रोकने पर युवकों ने की मारपीट,शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर दर्ज किया मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment