मीरगंज। श्री शाक्ति पीठ गायत्री श्याम मंदिर पर शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर के पास कई स्थानों पर कढ़ी चावल का भंडारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में देर शाम तक भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भक्ति संगीत पर नृत्य भी किया।भगवान श्रीकृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में कढ़ी चावल का भोग लड्डू गोपाल को अर्पित किया गया और भक्तों ने उन्हें झूला झुलाया। मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि भगवान को मिश्री माखन का भोग भी लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाललीलाओं का मंचन किया, जो उपस्थित भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना।इस मौके पर कालोनी के महिला-पुरुष भक्त भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को कढ़ी चावल, पूड़ी, और हलवा का प्रसाद अर्पित किया। भंडारे और भक्ति समारोह में मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय बना रहा। इस आयोजन में प्रमुख रूप से पूजारी श्रवण कुमार शुक्ला, श्याम लाडला अंशु गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, रामपाल गुप्ता, विमला गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, हर्षित गंगवार, वंश, शिवम, प्रांजल और अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
मीरगंज में भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर कढ़ी चावल के साथ भंडारे की धूम
Advertisement