News Vox India
शहर

आंवला के डिग्री कॉलेज में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया

आंवला। आंवला में डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर राममूर्ति बिन्द एवं प्रोफेसर सचिन अग्रवाल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वयं सेवियों को स्वच्छता अभियान के विषय में संबोधित करते हुए बताया कि वह अपने घरों के आसपास के स्थान को स्वच्छ रखें, घर की छतों पर पुराने बर्तनों गाड़ियों के टायरों में वर्षा का पानी एकत्र न होने दें।

Advertisement

 

 

वर्षा का पानी एकत्र होने से मच्छर व बैक्टीरिया पनपते हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सचिन अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, साथ ही महाविद्यालय में एक कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में रोजगार से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रोफेसर देवीशरण, प्रोफेसर हिमांशु श्रीवास्तव, प्रोफेसर सौरभ कुमार, कार्यालय अधीक्षक विश्राम सिंह, विपिन कुमार, विनोद कुमार, विशाल बेंसन, कमल आदि मौजूद रहे।

Related posts

भारत जोड़ो पार्टी ने ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर भेजी चादर

newsvoxindia

वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन में हुए 11 रिश्तें तय , विधायक संजीव अग्रवाल रहे मौजूद

newsvoxindia

नगर पालिका परिषद बहेड़ी में बैठक , साफ सफाई रहा चर्चा का विषय

newsvoxindia

Leave a Comment