News Vox India
शहर

संरक्षित पशु की हत्या करने ले जा रहे मांस तस्करों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

बाइक और संरक्षित पशु को छोड़ फरार हुए तस्कर

Advertisement

भोजीपुरा।मांस तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं सरेशाम संरक्षित पशु की हत्या करने जा रहे मांस तस्करों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार होने में सफल रहे। तस्करों की बाइक घटनास्थल के पास खड़ी मिली। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव हंसा के जंगल में एक गड्ढे में संरक्षित पशु बंधा हुआ था।उसके पास में बाइक खड़ी थी। तभी ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर गुल सुनकर गांव के तमाम लोग आ गए। ग्रामीणों को आता देख मांस तस्कर अपनी बाइक छोड़कर मौके से जंगल की तरफ फरार हो गए।

 

 

गोरक्षा दल के विपिन गंगवार ने बरेली पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। जिला मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद भोजीपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संरक्षित पशु व बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बाइक के नम्बर के आधार पर मांस तस्करों का पता लगाने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बाइक और संरक्षित पशु को कब्जे में ले लिया है। मांस तस्करों को पता लगाकर शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

मेहंदीपुर बालाजी के लिए 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

newsvoxindia

आज सूर्य की राशि में गतिशील रहेगा चंद्रमा शनि की पूजा का मिलेगा विशेष लाभ ऐसे करें पूजा -पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

बरेली-ब्रेकिंग: बीसलपुर चौराहे पर नाले में गिरी इको कार, देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

Leave a Comment