प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव आलमपुर जाफराबाद के निवासी दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि गांव में दबंग लोग अपनी हेकड़ी के बल पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया जब निर्माण कार्य रुकवाने को कहा तो विपक्षी गणों ने फर्जी पट्टा बनाकर दिखा दिया जिसकी एक प्रति हमें भी दे दी है। जो कि 2008 में उक्त विपक्षी के नाम कोई पत्रावली सूची में आवासीय पट्टा नहीं है।
उन्होंने आवासीय पट्टे को फर्जी बताते हुए अवैध निर्माण कार्य रुकवा कर उच्च स्तरीय जांच कराने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान सचिन शर्मा, दीपू उपाध्याय, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, भानु प्रताप, विकास पाठक, मुकेश, प्रेमपाल, लटूरी, नन्हे, नरेश, मोहित, नीरज पाठक, गोपाल, अखिलेश, अभय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।