मीरगंज-रामगंगा खादर क्षेत्र के गांव अम्बरपुर और ठिरिया बुजुर्ग के ग्रामीणों ने एक बार फिर चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करते हुए प्रशासन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। रविवार को ADM सौरभ दुबे, चकबंदी CO अनुराग द्विवेदी, SDM तृप्ति गुप्ता और अन्य राजस्व अधिकारियों की टीम गांव पहुंची थी। यहां ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया को लेकर अपनी आपत्ति दोहराई।ग्रामीणों का आरोप है कि यह चकबंदी प्रक्रिया 1359 फसली वर्ष के रिकॉर्ड के आधार पर की जा रही है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है।
अम्बरपुर गांव में चकबंदी को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। किसानों ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वे किसी भी स्थिति में चकबंदी नहीं चाहते हैं।मौके पर मौजूद ADM सौरभ दुबे और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। महिलाएं और अन्य ग्रामीण आक्रोशित होकर चकबंदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति को शांत करने के लिए ADM ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा और चकबंदी की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपने फैसले पर अडिग रहे। इस दौरान चकबंदी कानूनगो और राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही। मामले को लेकर अब प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया है।