News Vox India
शहर

ग्राम प्रधानों ने समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में डीएम को सौंपा ज्ञापन

आंवला।  तहसील क्षेत्र के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के प्रधानों ने गांव की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन। उन्होंने बताया ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी सीसी रोड खोद दी गई है। मरम्मत कार्य अभी तक नहीं हुआ है तथा ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थलों में बाउंड्री वाल ना होने के कारण गोवंश को सुरक्षित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

 

 

 

इसके बजट की व्यवस्था की जाए तथा बिजली कनेक्शन हेतु विभाग को निर्देशित किया जाए। भूंसा गोदाम व केयरटेकर आवास का निर्माण कराया जाए। ई ग्राम स्वराज साइड सही ढंग से नहीं चलती है जिस कारण भुगतान आदि में काफी कठिनाई होती है। उच्च अधिकारियों द्वारा विभिन्न मदों में समय-समय पर कार्य भुगतान हेतु अचानक मौखिक निर्देश जारी कर दिए जाते हैं।

 

 

 

जबकि ई ग्राम स्वराज पर कार्य योजना पहले ही एप्रुब्ड हो चुकी होती है। जिस कारण ग्राम पंचायत पर अनावश्यक दबाव बनता है विकास कार्य बाधित होते हैं। जिन ग्रामों में अंत्योष्टि स्थल नहीं है वहां निर्माण कराया जाए आदि सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान आदेश यादव,आर मथुरिया, अमरती, महेंद्र सिंह, भावना यादव, संगीता, वीरवती, विनोद कुमार सिंह, कमलेश, राजकुमार आदि सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

Related posts

बरेली की फाल्गुनी रामलीला : अयोध्या पहुंचने पर श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक,

newsvoxindia

नेशनल हाइवे पर दो कारे आपस में भिड़ी , एक घायल 

newsvoxindia

आला हजरत की पुस्तकों का संग्रहालय हुआ तैयार , शोधार्थियों में इस खबर से दौड़ी खुशी की लहर,

newsvoxindia

Leave a Comment