News Vox India
खेती किसानीशहर

ग्राम प्रधानों ने सांसद से की कुली नदी पर लघु सेतु निर्माण की मांग

देवरनियाँ । विकास खंड शेरगढ़ ग्राम पंचायत न्यामतपुर बाल जगत के बीच कुल्ली नदी पर एक पुल निर्माण की मांग को लेकर बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को पत्र लिखा है। पत्र में नियामतपुर के ग्राम प्रधान भरपुर सिंह, कुतकपर के ग्राम प्रधान नरेश कुमार व गुलडिया के ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से एक पत्र लिख सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को अवगत कराया है । कि ग्राम न्यामतपुर के समीर कली नदी पर तहसील बहेड़ी के 20 से 25 गांव का क़स्बा शीशगढ़ व रामपुर जिले के प्ले अमेजॉन है

Advertisement

 

 

 

। गांव की आबादी  लगभग कृषि भूमि नदी के दूसरे तरफ है। स्कूली बच्चों को भी नदी के उसे पर पढ़ने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है पिछले कई वर्षों से सभी जनप्रतिनिधियों से इसकी मांग की जा रही है। दो साल पहले इसका एस्टीमेट बना था और लेकिन पुल नहीं बना। ग्राम प्रधानों की समस्याओं को ध्यान में देते हुए । सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लेखन ग्राम पंचायत न्यामतपुर के समीप कुल्ली नदी पर लघु सेतू बनवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए । लघु सेतु बनवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने को कहा है।

Related posts

बकरी के दूध से डेंगू से लड़ने की तैयारी ! बाजार में बकरी का दूध हुआ 1 हजार रुपये लीटर,

newsvoxindia

समलैंगिक संबंध बनाने से खफा था हत्यारोपी  , जिसके चलते शिवम की थी हत्या

newsvoxindia

गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो राजस्थान में CM की रेस को लेकर हो सकता है घमासान!

newsvoxindia

Leave a Comment