बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती का भाई मनचले युवक की उसकी गलती को बता बताकर उसके साथ मारपीट कर रहा है। वही पिटने वाला युवक भी लड़की के भाई को देख लेने की धमकी दे रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इज्जत नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से छेड़छाड़ कर रहा था , इस बात की जानकारी जब युवती के भाई को हुई तो उसने आरोपी युवक को सूचना पाकर पकड़ लिया और जमकर मनचले युवक को सबक किया। कहा यह भी जा रहा है कि आरोपी इज्जतनगर के एक वार्ड से चुनाव लड़ चुका है।मिली जानकारी के अनुसार इज्जत नगर पुलिस ने लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15