बरेली। पंजाब से हरिद्वार होता हुआ रोडवेज की बस में यात्रा कर रहा एक युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव पहेलवाड़ा निवासी 24 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र गंगाराम को आज सुबह तड़के सैटेलाइट बस स्टैंड से बेहोशी की हालत में उठाकर एम्बुलेंस 108 के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां होश आने पर उसने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करने के लिए लगभग 2 महीने पहले गया था। जहां पर काम करने के बाद वह 15 हजार रुपए लेकर अपने घर वापस लौट रहा था।
वह पंजाब से हरिद्वार गया था। हरिद्वार से वह वापस रोडवेज की बस से अपने घर लौट रहा था। उसे बरेली आने के बाद बीसलपुर जाने वाली बस पकड़नी थी लेकिन रास्ते में ही रोडवेज की बस में सवार जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने उसे चाय पिलाई और इसके बाद बेहोश हो गया। चाय पिलाने वाला युवक उसके 15000 रुपए और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। जब उसकी बस सैटेलाइट बस स्टैंड पर पहुंची तो बस चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उसे 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीड़ित को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा।