बरेली । विवि के शोध निर्देशयालय में कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमे एन आई आर एफ (NIRF) एवं क्यू यस रैंकिंग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन करने के विषय में चर्चा की गई।कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह ने NIRF रैंकिंग में शामिल होकर बेहतर परिणाम के लिए सभी क्राइटेरिया पर विस्तार से चर्चा की।यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट एजेंसियों, रिसर्च , प्रोजेक्ट , पब्लिकेशन, कोर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम, स्टूडेंट्स आउटकॉम, ऑनलाइन रिसोर्सेज फैकेल्टी आदि को उन्नत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का रोड़ मैप तैयार किया गया।
साथ ही NIRF के उच्च रैंकिंग के लिए टीम का गठन जल्द ही कर लिया जाएगा। यह भी तय किया गया।मीटिंग में विवि के सभी डीन ,डायरेक्टर, उपस्थिति रहे जिसमे प्रोफ़ेसर यस के पाण्डेय, प्रोफेसर संजय मिश्रा, प्रोफेसर यस यस बेदी, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर संजय गर्ग, प्रोफ़ेसर पी बी सिंह , प्रोफेसर सुधीर कुमार, प्रोफेसर विनय ऋषियाल, प्रोफ़ेसर यतेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर तूलिका सक्सेना, प्रोफेसर बृजेश त्रिपाठी, डॉ आभा त्रिवेदी,डॉ क्षमा पाण्डेय, डॉ अमित सिंह, डा गौरव राव, डा अतुल कटियार, डा मनोज सिंह, डॉ विशाल सक्सेना, डा जनक कपूर एवं तपन वर्मा, सुधाकर मौर्य आदि मौजूद रहे।
