जिले में डीएम के निर्देश पर चला वाहन चेकिंग अभियान , कई ओवरलोड वाहनों के हुए चालान ,

SHARE:

बरेली : डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर अधिकारियों ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा है।  इस क्रम में बुद्धवार  रात्रि 8:00 बजे से लेकर प्रात 4:00 बजे तक अंतर्जनपदीय चेकिंग के दौरान 7 अनाधिकृत बसों के चालान, 16 ओवरलोड ट्रक के चालान और तीन ओवरलोड ट्रैकों को बंद किया गया एवम 3 बिना परमिट ट्रकों को बंद किया गया।  इस कार्रवाई में होरी लाल वर्मा  पीटीओ शाहजहांपुर , मुन्नालाल पीटीओ बरेली, मोहम्मद आरिफ खां का पीटीओ बरेली, संदीप कुमार जायसवाल एआरटीओ उपस्थित रहे। वही  आरिफ खा  पीटीओ बरेली ने  द्वारकेश चीनी मिल बरेली में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया गया, जिसमें द्वारकेश चीनी मिल द्वारा 250 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!