मेयर उमेश गौतम की पहल से वाल्मीकि बस्ती का विवाद निपटा

SHARE:

 बरेली।  डेलापीर थाना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती में नगर निगम द्वारा मकान खाली करने के लिए भेजे गए नोटिस से हड़कंप मच गया था । लोगों में मकान को लेकर चिंता सताने लगी थी । पर एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया की पहल और मेयर उमेश गौतम के हस्तक्षेप के बाद मामला निपट गया ,अब वाल्मीकि समाज के किसी व्यक्ति को घर खाली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 नगर निगम डेलापीर  तालाब के पास बने वाल्मीकि समाज के 35 मकानों नगर निगम ने नोटिस जारी किया करने के साथ मकानों  को  7 दिनों के अंदर मकान खाली करने नोटिस दिया था।  पर वाल्मीकि समाज की पहल और उनके नेतृत्व कर रहे उमेश कठेरिया और मेयर उमेश गौतम के प्रयास से मामले को सुलझा लिया गया। इस संबंध में आज एक धन्यवाद कार्यक्रम बाल्मीकि बस्ती में आयोजित हुआ जहाँ बाल्मीकि समाज ने अपने एससी/एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया को सम्मानित किया गया और आभार जताया गया।वहीं एक दिन पूर्व  मेयर उमेश गौतम ने मीडिया से  कहा कि उनकी तरफ से सबको आश्वासन दिया गया है ऐसे कोई भी आपके मकानों को खाली नही कराएगा।  मकान जिस तरह से आवंटन किये गए थे उसकी पत्रावली देखी जाएगी और पत्रावली देखकर उसका नियम बनाया जाएगा। किसी को भी बेघर नही किया जाएगा ।वह कुछ ऐसे मकान है जो नगर निगम के बनाये हुए है। वहां के लोगो को भी वह मकान दिए गए थे उसी अधार पर हम लोगो ने एक कमेटी बनाई थी जिसमे उन मकानों की रजिस्ट्री का एक रेट तय किया गया उस पर उन मकानों के रजिस्ट्री हो रही हैं।
  अगर उसी आधार पर अगर 280 मकानों की रजिस्ट्री हो सकती है तो 35 और 70 मकानों की भी हो सकती हैं। धन्यवाद कार्यक्रम में एससी/ एसo एसटीo आयोग मे सदस्य ( दर्जा राज्य मंत्री)  उमेश कठेरिया जी,भावाधस  जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया, भावाधस महानगर अध्यक्ष गोविन्द बाबू वाल्मीकि  , उo प्रo स्थायी निकाय एंव सयुक्त कर्मचारी संघ के महानगर अध्यक्ष शिवा कठेरिया व प्रदेश मे कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कठेरिया जी मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!