बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल शॉप चलाने वाली युवती ने एक युवक पर उसके पोस्टर के साथ अभद्र बातें लिखकर चस्पा करने का आरोप लगाया है। एसएसपी दफ्तर पहुंची युवती ने मीडिया को बताया कि एक युवक अपनी साथी महिला के साथ उसकी दुकान पर आता है और जबरन उसकी दुकान पर कब्जा करना चाहता है। युवती ने इसकी शिकायत पहले भी एडीजी और एसएसपी से भी की जिसमें कोई कार्रवाई नही हुई।
इसके बाद युवती का आरोप है अब उस युवक के इतने हौसले बुलंद हो गए कि उसने रोडवेज पर महिला के पोस्टर पर अभद्र शब्द लिखकर वायरल करने के चस्पा कर दिए। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।थाना सुभाष नगर निवासी युवती ने बताया कि नगर निगम की मार्केट में उसकी एक मोबाइल की दुकान है।जिला बदायूं के दातागंज निवासी एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ उसकी दुकान पर आया। युवती का आरोप हैं उसको अकेला पाकर युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ उसकी दुकान पर कब्ज़ा करने की कोशिश की।
जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत एडीजी और एसएसपी से की। वही आरोप हैं अब आरोपी युवक ने पीड़िता के फोटो चस्पा कर उस पर आपत्तिजनक आप शब्द लिखकर निगम की मार्केट में वायरल कर दिये है। इसके बाद युवती ने आनन -फानन में इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।