शीशगढ़।पति के बार बार अप्राकृतिक संबंध बनाने से विवाहिता बीमार
हो गई।घर न बिगड़े इसलिए विवाहिता सब कुछ सहती रही ,हद तो तब हुई ज़ब पति ने भाई से अवैध
संबंध बनाने का दबाव बनाया और भाई के साथ जबरन पत्नी को कमरे में बन्द कर दिया।देवर ने महिला की इज्जत को तार तार कर दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व जनपद रामपुर के थाना मिलक के एक गाँव निवासी युवक के साथ हुई थी।विवाहिता का आरोप है कि पति शादी के बाद से ही अप्राकृतिक संबंध बनाता था।जिससे वह बीमार रहने लगी।मगर घर न बिगड़े इसलिए न चाहते हुए भी सबकुछ सहती रही।अप्राकृतिक संबंध बनाने से शादी के चार साल बीतने पर ज़ब कोई बच्चा नहीं हुआ तो बच्चा पैदा करने को पति भाई से अबैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
विवाहिता का आरोप है कि मामले की शिकायत उसनें अपनी सास,नन्द के अलावा अन्य ससुरालियो से की तो उन्होंने भी पति का साथ देते हुए ,देवर के साथ उसे कमरे में बन्द कर दिया।देवर ने विवाहिता की इज्जत को तार तार कर दिया।विरोध पर पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।