आंवला। आंवला से रामनगर मार्ग पर स्वामी जी वाली मढ़ी के समीप अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम मिर्जापुर निवासी नेकपाल ई रिक्शा चालक है वह सुबह में गांव से आंवला अपने ई रिक्शा को लेकर आ रहा था तभी स्वामी जी की मढ़ी के समीप अज्ञात वाहन ने उसके ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।