मीरगंज।फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा ग्राम रुकमपुर के खंबा नंबर 1323/18 के पास, डाउन लाइन पर, दोपहर 1:30 बजे हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
previous post