News Vox India
खेती किसानीशहर

बेकाबू ट्रक पंचर की दुकान में घुसा, ग्रामीण की मौत

बहेड़ी। एक बेकाबू ट्रैक्टर पंचर की दुकान में घुस गया जिससे ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीण की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना शुक्रवार की रात की बताई जाती है। भीकमपुर गांव का रहने 24 वर्षीय संजीव और सूरजपाल ट्रैक्टर से मटर उतारकर कताई मिल मार्ग से वापस लौट रहे थे।

 

ट्रैक्टर संजीव चला रहा है और सूरजपाल बैठा हुआ था । उनका ट्रैक्टर सड़क एक टायर पंचर की दुकान के टिन शेड में जाकर घुस गया। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे सूरजपाल की मौत हो गई जबकि संजीव गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल संजीव को अस्पताल भेजा है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूरजपाल की मौत की खबर पहुंचते ही उसके घर मे कोहराम मच गया।

Related posts

सड़क हादसे में बाइक समेत नहर में गिरा युवक, मौके पर मौत 

newsvoxindia

बिना बॉडी सेफ्टी प्रोटेक्टर के जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन टंकी पर काम कर रहे मजदूर

newsvoxindia

बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाही : तस्कर उस्मान की 6 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति पुलिस ने कराई जब्त ,

newsvoxindia

Leave a Comment