बरेली । इज्जतनगर नगर थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने बाइक सवार प्रोफेसर और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी , जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने पति पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बारादरी क्षेत्र के रोहिली टोला निवासी 62 वर्षीय नसीम वेग अपनी पत्नी गुल्लाज बेगम के साथ मोटरसाइकिल से इज्जत नगर क्षेत्र के बड़ी बिहार पैथोलॉजी लैब पर ब्लड टेस्ट कराने जा रहे थे ।
तभी रास्ते में डेलापीर के पास तेज रफ्तार आ रही कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे नसीम वेग व उनकी पत्नी गुल्लाज बेगम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । टक्कर मारने के बाद कार फरार हो गई । नसीम वेग ने परिवार वालों को फोन करके सूचना दी । घटनास्थल पहुंचे परिवार वालों ने दोनों को को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिवार वालों ने बताया नसीम वेग पीलीभीत के एस एन इंटर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।