News Vox India
शहर

उमराह यात्रियों को भी बरेली हज सेवा समिति देगी ट्रेनिंग ,

 

बरेली। इस्लामिक नये साल की शुरुआत होते ही सऊदी अरब हुकूमत ने उमराह वीज़ा शुरू कर दिया है। पिछले वर्षों में वीज़ा अवधि 30 दिनों तक की होती थी लेकिन इस बार वीज़ा अवधि 90 दिनों तक कर दी गई हैं। अब पूरे तीन महीने के वीजा  पर सऊदी अरब में ठहरने की अनुमति रहेगी। उमराह 15 दिन से लेकर 20,30 या 90 दिनों तक के वीजे पर उमराह यात्रा पर जा सकते हैं।  यह जानकारी हज सेवा समिति के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने दी है।

 

 

बरेली हज सेवा समिति उमराह यात्रियों की सहूलियत के लिये अब उमराह के अरकान की ट्रेनिंग भी देगी। टूर ऑपरेटर में वीज़ा अवधि बढ़ने से काफ़ी उत्साह हैं। कोविड-19 के कारण पिछले दो सालों में उमराह टूर ऑपरेटर के काम पर बुरा असर पड़ा था,अब उमराह वीज़ा मिलने की खबर से राहत मिलेगी। वहीं हाजी यासीन कुरैशी, हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी,आसिम हुसैन क़ादरी ने बताया कि उमराह यात्रियों को वीजा खुलने इंतजार  था।   अब उमराह वीज़ा मिलना शुरू हो गये हैं, बरेली मण्डल से अच्छी संख्या में लोग उमराह पर जाते रहे है इस साल फिर बरेली से लोग उमराह पर जाएंगे।

Related posts

गदर 2 की हीरोइन सिमरत ने किया खुलासा , पहले से अनिल शर्मा को नहीं जानती थी,

newsvoxindia

राधा-रानी के छठी के उपलक्ष्य में हुआ भंडारा।

newsvoxindia

यह समय आपके लिए हो सकता है शुभ , देखिये यह पंचांग

newsvoxindia

Leave a Comment