News Vox India
शहरस्वास्थ्य

उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक बनवाए अपना गोल्डन कार्ड

बरेली।  उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत  ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।  यह जानकारी उप श्रमायुक्त  दिव्य प्रताप सिंह ने दी है।

उन्होंने यह भी बताया  कि कार्ययोजना के अनुसार जनपद के पंजीकृत पात्र श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड समस्त सी.एस.सी. एवं राशन विभाग से संबंधित कोटेदारों तथा आरोग्य मित्र आदि के माध्यम से बनाये जायेंगे।उप श्रमायुक्त ने कहा कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सी.एस.सी. एवं राशन विभाग से संबंधित कोटेदारों तथा आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाये।

Related posts

शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस रहे  मां -बेटे की सड़क हादसे में मौत ,

newsvoxindia

आज एकादशी तिथि पर करें भगवान विष्णु की पूजा आराधना- कथा और व्रत ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

आखिरी सोमवार के मद्देनजर डीएम -एसएसपी ने अलखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया 

newsvoxindia

Leave a Comment