News Vox India
शहर

शराब के नशे में दो पक्षो के लोग आपस में भिड़े

पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। ट्यूली गांव में दो पक्षो के बीच आपस में झगड़ा हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षो की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

थाना बहेड़ी के ग्राम ट्यूला में आस पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच शराब के नशे में गली गलोच के बाद मारपीट हो गई। घटना के बाद पुलिस ने एक पक्ष के राजाराम की ओर से श्यामलाल, हरित, सतीश जबकि दूसरे पक्ष के श्याम लाल की ओर से राजाराम, प्रमोद, यशपाल निवासी ग्राम ट्यूला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

नवनिर्वाचित एमएलसी बहोरन लाल का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

ग्राम प्रधान के कहने पर दबंगों ने पानी भरने पर ग्रामीण को पीटा !

newsvoxindia

Leave a Comment