बरेली ।इज्जतनगर क्षेत्र में सिगरेट खरीदने को लेकर दो पक्षों में लाठी -डंडो के साथ मारपीट हुई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा। हालांकि पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के मुताबिक थाना इज्जतनगर के ग्राम धरौरा माफ़ी के निवासी विक्की पाल पुत्र सुरेश पाल ने बताया कि उसकी परचून की दुकान हैं ।
17 जनवरी को उसके क्षेत्र के गुड्डू अंसारी उसकी दुकान से तीन सिगरेट खरीदे जिसकी कीमत 31 रुपये थी पर गुड्डू अंसारी ने 21 रुपए दिए। जिस पर विक्की ने कहा तीन सिगरेट कीमत 31 रुपए हुई। जिस पर गुड्डू गाली गलौच पर उतर आया और मारपीट करने लगा। मामले नें तब और तूल पकड़ा जब आरोपी नें अपने साथी गुड्डू, मुजाहिद, नूर हसन व फजिल को भी बुला लिया और पीड़ित के साथ जमकर लाठी डंडो से मारपीट की।
घटना का वीडियो भी विक्की की बहन नें बना लिया। जिसके बाद पीड़ित के परिजनों नें 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस नें मामला शांत कराया। पुलिस नें पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा हैं। पुलिस नें पीड़ित की तहरीर पर शिकायत दर्ज की हैं