फतेहगंज पश्चिमी। गांव रहपुरा जागीर में भंडारा कराने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की। एक पक्ष पुलिस को ही कानून समझाने लगे तो दरोगा ने भंडारे का विरोध कर रहे चार लोगो को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को गांव में भंडारे का आयोजन शुरू करनें की तैयारी चल रही थी।कुछ जगह में वीरेन्द्र की बल्ली गड़ी थी।आयोजको ने वीरेन्द्र सागर से बल्ली हटाने को कहा तो आरोप है वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए। भंडारा अयोजको ने पुलिस को सूचना कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने भंडारे में व्यवधान डाल रहे वीरेन्द्र पाल और उसके भाई आयुष,हिमांशु और पड़ोशी को समझाया तब वह पुलिस पर ही सवाल खड़े करने लगे।जिससे नाराज दरोगा चारो को हिरासत में लेकर थाना ले आया। आयोजक जन में से रामपाल लोधी की तहरीर पर पुलिस ने दोपहर के बाद चारो का शांतिभंग में चालान कर दिया।