फतेहगंज पश्चिमी। गांव भोलापुर में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगो ने बारी बारी से दो भाइयों को पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनो घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।
गांव भोलापुर निवासी घनश्याम के मुताबिक वह अपने घर पर थे।तभी उनके दरवाजे पर गांव का ही कृष्णपाल गाली गलौज करने लगा। गाली देने का कारण पूछने और विरोध का करने पर दबंग कृष्णपाल ने अपने लड़के बुलाकर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने पर उनका भाई सत्यपाल जब बचाने आया तो तीनों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। घनश्याम की तहरीर पर रविवार शाम को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके दोनो घायल भाईयो को मेडिकल को भेजा है।