बरेली । आंवला से बदायूं मार्ग पर शनिवार को देर रात पनवडिया मोड़ के समीप घोडा वुग्गी से बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम भीमपुर निवासी शिवकुमार अपनी बाइक से पनवडिया रिश्तेदारी में गया था। वह रात में 7:00 बजे वापस आ रहा था तभी पनवडिया मोड़ के समीप सामने से आ रही घोड़ा वुग्गी से टकरा गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
।सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तो वहीं दूसरी दुर्घटना में ब्लॉक समरेर के गांव दियोनी निवासी सोनपाल अपनी बाइक से जा रहे थे तभी ग्राम रामनगला में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह घायल हो गए। सरकारी एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उनके परिवार वाले पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए।