News Vox India
शहर

दो दोस्तों ने भारत फाइनेंस के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाम  , पुलिस ने मामले का किया खुलासा ,

बरेली : देवरनियां  पुलिस ने  भारत फाइनेंस के कर्मचारी से लूट के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों दोस्तों ने लालच में आकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास  79000 रुपये नगद, एक अदद सैमसंग टैबलेट व एक अवैध  तमंचा 315 बोर , एक  कारतूस 315 बोर, एक नाजायज चाकू ,  घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स को  बरामद किया है।  पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी एक मुखबिर की सूचना पर  बहेड़ी के ग्राम बांसबोझ को जाने वाले रास्ते पर नाले का पतला पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की  पूछताछ में अभियुक्तों ने  बताया कि वह  दोनों आपस में दोस्त है। अभियुक्त सचिवेन्द्र उर्फ सरजू ने बताया कि भारत फाईनेंन्स (BFIL) का कर्मचारी संतोष कुमार उसके  गांव मे समूह के पैसे हर बुद्धवार को लेने आता था। उसे  और उसके  साथी हरविन्दर उर्फ बब्बू को सन्तोष के आने जाने वाले रास्ते की जानकारी थी। इस समूह से  उसकी  पत्नी रीता व माता शकुन्तला देवी भी जुडी हुई थी। जिस कारण वह  सन्तोष को आते जाते पैसे ले जाते हुए देखता था।

Advertisement

 

 

उसे  व  उसके साथी हरविन्दर उर्फ बब्बू को कारोबार व उधारी चुकाने के लिये पैसो की जरुरत थी। पैसों को देखकर मुझे लालच आ गया  तब उसने अपने साथी हरविन्दर सिह उर्फ बब्बू  को  पैसे लूटने के सम्बन्ध मे बताया तो मेरा साथी  पैसे लूटने को तैयार हो गया। 10 अगस्त  को संतोष कुमार का  उन दोनों ने पीछा किया।   बांस भोज गांव से निकलकर नदी किनारे पर संतोष कुमार की मोटर साईकिल रोककर तंमचा से डरा धमकाकर एक बैग जिसमें  एक कम्पनी टेब, बायोमैट्रिक स्केनर, समूह के 86000  रू व जेब से मोबाईल छीनकर भाग गये थे। रास्ते  में जाते समय उन  दोनो ने इसमें से कुछ पैसे जेब मे रख लिये थे तथा कुछ पैसे व टेबलेट को पन्नी मे रखकर झाडियो मे छुपा दिया था तथा जाते समय रास्ते मे बैग मे रखे कागज नहर किनारे फेंक दिये थे। पुलिस को गुमराह करने के लिये बैग, मोबाईल फोन व मशीन को उन  दोनों ने तोड फोड़ कर रास्ते मे पड़ने वाले खेतों में फेक दिये थे।

 

 

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि  भारत फाईनेंन्स के कर्मचारी से लूट के मामले में सचिवेन्द्र उर्फ़ सूरज , हरविंदर सिंह उर्फ़ बब्बू  को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से 79 हजार नकद के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।  दोनों ने लालच में घटना को करना बताया है। दोनों को माननीय कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है।

Related posts

देखिये आज का पंचांग , यह समय आपके लिए हो सकता है ज्यादा शुभ ,

newsvoxindia

महिला ने नाबालिग बेटी को पुलिस से बरामद करने की मांग,

newsvoxindia

स्वामी प्रसाद के बयानों से नाराज मनोज पांडेय बोले , नहीं जानते है स्वामी प्रसाद को,

newsvoxindia

Leave a Comment