News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

ई -रिक्शा में साड़ी फंसने से एक महिला सहित दो की मौत , हादसे  में मासूम की जान बची  ,

पंकज गुप्ता ,
यूपी के बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि महिला की साड़ी  किसी तरह ई -रिक्शा में फंस गई जिसके चलते बाइक पर सवार महिला और एक पुरुष की  ट्रक की चपेट में आने से  मौत हो गई हालाँकि  हादसे में एक मासूम की दूरी पर गिरने से जान बच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया।
जानकारी के मुताबिक  थाना कुंवर गांव क्षेत्र के कसेर पनौटा गांव की कुसमा देवी पत्नी लालाराम अपने परिवार के जेठ के लड़के ज्ञान सिंह को लेकर बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी तभी  चंदौसी रोड भटपुरा गांव के पास बराबर जा रहे ई रिक्शा में कुसुमा की साड़ी फंस  गई जिससे कुसमा देवी और  ज्ञान सिंह  बाइक से जमीन भी गिर गए साथ ही एक बच्चा  भी  दूर जा गिरा।  इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने ज्ञान सिंह और कुसमा देवी को रौंद दिया जिसमें ज्ञान सिंह पुत्र ओमपाल तथा कुसुमा देवी पत्नी लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है।

Related posts

फूड इंस्पेक्टर 12 हजार की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथों गिरफ्तार ,

newsvoxindia

बसंत पंचमी: शिव- सिद्धि योग में बरसेगी मां शारदे की कृपा

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर फल मंडी में फलों के यह है भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment