फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को देर रात दो बाइकों पर सवार कांवड़ियों की गाड़ी आपस मे भिड़ गई , जिससे दो कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि जब दो बाइक कांवरिया का औंध कट के पास आयी तो एक बाइक सवार ने अपनी बाइक अचानक रोक दी जिससे पीछे चल रही बाइक उसमें टकरा गई। जिससे एक बाइक पर सवार दो कांवड़िया घायल हो गए। घायल कांवड़िया का नाम सचिन पुत्र रामकुमार नि.मौ. नेकपुर सिविल लाइन जनपद बदायूं, दूसरे का नाम अभिषेक पुत्र कुंवरपाल निवासी है। दोनों को ऐम्बुलेंस से राजश्री अस्पताल भिजवाया गया। दोनों कांवरियों की स्थिति सामान्य है।परिवारजनों को सूचना दे दी गई है ।