रामियापुर में दो सगे भाइयों ने एक युवक को पीटा
भंडारे में डांस को टोकने पर हुई घटना
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भंडारे में डांस को टोकने पर हुई घटना
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रामियापुर में भंडारे में डांस कर रहे युवक को टोके जाने से नाराज होकर दो भाइयों ने एक युवक की डंडे से पिटाई कर दी। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित धर्मेंद्र पुत्र रामप्रसाद निवासी रामियापुर थाना भोजीपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 31दिसंबर को कल्लू भंडारे में डांस कर रहा था। उसने बस इतना कहा कल्लू क्यों डांस कर रहे हो इतने में गांव के दो भाई सोनू मोनू ने उसे डंडो से मारा जिसमें उसके चोटे आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों भाइयों के खिलाफ 9 जनवरी को मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने मीडिया को आज बताया कि आरोपो की जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।