News Vox India
शहर

 भंडारे में डांस कर रहे युवक को टोकने पर दो भाइयों ने युवक को पीटा 

रामियापुर  में दो सगे भाइयों ने एक युवक को पीटा
भंडारे में डांस को टोकने पर हुई घटना
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा  

बरेली।  भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रामियापुर में  भंडारे में डांस कर रहे युवक को टोके जाने से  नाराज होकर  दो भाइयों ने एक युवक  की  डंडे से पिटाई कर दी। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित धर्मेंद्र पुत्र रामप्रसाद निवासी रामियापुर  थाना भोजीपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 31दिसंबर को कल्लू भंडारे में डांस कर रहा था। उसने बस इतना  कहा  कल्लू क्यों डांस कर रहे हो इतने में गांव के दो भाई सोनू मोनू  ने उसे डंडो से मारा जिसमें  उसके चोटे आई  है। पुलिस ने दोनों आरोपियों भाइयों के खिलाफ 9 जनवरी को मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने मीडिया को आज बताया कि आरोपो की जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

स्टाल लगाकर  बीजों का किया जायेगा वितरण , जाने यह पूरी खबर 

newsvoxindia

राष्ट्र्पति चुनाव में विपक्ष का खेला  ,एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय ,

newsvoxindia

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित ,

newsvoxindia

Leave a Comment