बरेली। आंवला से अलीगंज बस अड्डा को जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को दोपहर दो बाईकें टकरा गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस ने उपचार हेतु निजी अस्पताल पहुंचाया। आंवला क्षेत्र के गांव मंण्डोरा निवासी मुकेश और उल्हतापुर मानपुर निवासी अमर सिंह बाइक से जा रहे थे ।
वह जैसे ही शिफा नर्सिंग होम के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे ग्राम कल्लिया निवासी शबाब अली की बाइक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में प्राइवेट एंबुलेंस से गंभीर हालत में निजी अस्पताल बरेली उपचार हेतु भेजा गया है। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।