News Vox India
शहर

निकाय चुनाव में बांटने के लिए आई 45 हजार रुपये की दारू के साथ दो गिरफ्तार

 

बरेली। किला पुलिस ने निकाय चुनाव में बांटने के लिये आई दारू के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही अभियुक्तों के पास से 450 ब्रांडिड शराब के क्वाटर बरामद किए है।किला पुलिस के मुताबिक 5 मई की रात्रि को थाना किला पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो अभियुक्तगणों को मय वैगनआर कार जिसमें सोल्जर ब्रान्ड देशी शराब के 405 क्वार्टर भरे थे गिरफ्तार किया गया।

 

वाहन की तलाशी से निकाय चुनाव में सदस्य पद हेतु वार्ड 25 की प्रत्याशी ममता रानी पत्नी जय सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर के चुनावी पम्प लेट व कार्ड बरामद किये गये जिन पर प्रिन्टिंग प्रेस का नाम अकिंत नहीं था।

पुलिस ने कार्रवाई करते अभियुक्तों के खिलाफ थाना किला पर धारा 60(1) ई.एक्स एक्ट एंव 171 बी (ए) (बी)/172 ई तहत मुकदमा पजींकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता

1.संजय सिंह पुत्र जय सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली
2.पवन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली

Related posts

भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा का चुनाव संपन्न , कई को मिली खास जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

मुलायम की सीट से बहू डिंपल लड़ेंगी चुनाव

newsvoxindia

आठ सेकंड में जमींदोज हुआ नोएडा का ट्विन टावर ,देखिये यह वीडियो 

newsvoxindia

Leave a Comment